भंडारा : घर से पेपर देने के बहाने निकले भंडारा आईटीआई में अध्ययनरत 20 वर्षीय छात्र ने नेरी के पास नर्सरी रेलवे लाइन पर खडे होकर दौडती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 7 फरवरी को हुई। मृतक का नाम वरठी ग्राम के हनुमान वार्ड निवासी रुपेश चंद्रशेखर साठवणे है।
वरठी ग्राम के हनुमान वार्ड का निवासी रूपेश चंद्रशेखर साठवणे (20) भंडारा के आईटीआई में अध्ययन के लिए आता था। 7 फरवरी को पेपर देने के लिए रूपेश घर से निकला। घर से आईटीआई न पहुंचते हुए रूपेश ने ट्रेन के नीचे के सामने छलांग लगा दी। बीड सितेपार ग्राम के रहनेवाले शिकायकर्ता रामरतन विठ्ठल किरपाने की शिकायत पर वरठी पुलिस थाने में 02/2023 धारा 174 के तहत मामला दाखिल किया गया है। घटना की जांच सहायक फौजदार माहुर्ले कर रहे है।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219