Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedडी. सी. बी बैक की शाखा का शुभारंभ

डी. सी. बी बैक की शाखा का शुभारंभ

गोंदिया : स्थानीय फुलचर नाका में नवस्थापित डी. सी. बी बैंक का उद्घाटन पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते किया गया। इस अवसर पर डी. सी. बी बँक के रिजनल हेड आनंद कालकुंडे, मनाली नंदकरने, क्लस्टर हेड योगेश नायर, अशोक इटानकर, पूर्व पार्षद लोकेश यादव, बोज बरबटे, बाँच मॅनेजर नितीन पाटील जलगाव, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस समय ब्रांच मैनेजर शिव प्रसाद पारधी ने बताया कि डी सी बी बैंक की संपूर्ण भारत में 450 से अधिक शाखाएं कार्यरत है। डी. सी.बी. बँक अपने ग्राहकों को प्राथमिकता के साथ अनेक सुविधाएं मुहैय्या करा रहा हैं. कार्यक्रम का संचालन योगेश नायक ने व आभार नितीन चिकटे ने माना. सफलतार्थ गजेंद्र तुरकर, दिनेश पटले व विकास अघोडेने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments