गोंदिया : रामनगर थाने के तहत कुड़वा रोड पर तलवार लहराते आरोपी मिला. बिना कारण के आरोपी स्वयं के पास की लोहे की तलवार लहरा रहा था. इतना ही नहीं तो वह आने-जाने वाले लोगो को डरा रहा था. वह जिलाधीश के आदेश का भी उलंघन कर रहा था. फिर्यादी हवलदार छत्रपाल रूपराम फुलबांधे की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार भुरे कर रहे हैं.
तलवार के साथ आरोपी को दबोचा
RELATED ARTICLES