पिछले अनेक वर्षों से कायम हैं गोंदिया शहर में कौमी एकता की मिसाल..
गोंदिया। हज़रत बाबा सैय्यद ताजुद्दीन औलिया (र.अ.) के 162वें जन्मदिवस के खास मौके पर बाबा ताज के दीवानों ने 27 जनवरी को शहर के आंबेडकर वार्ड, सिंगलटोली स्थित ताज चौक पर शानदार प्रोग्राम का आयोजन कर उत्साह के साथ बाबा ताज का जन्मदिन मनाया।
विदित हो कि आंबेडकर वार्ड, ताज चौक में पिछले कई वर्षों से सभी धर्म के लोगों द्वारा एकत्रित होकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 27 जनवरी को बाबा ताजुद्दीन औलिया का जन्मदिवस मनाया जाता आ रहा है। ये शहर में कौमी एकता की शानदार मिसाल है।
गौरतलब है कि बाबा ताजुद्दीन औलिया का जन्म 27 जनवरी 1861 को हुआ था, तथा वे 17 अगस्त 1925 को दुनिया से रुख्सत होकर चले गए थे। नागपुर सहित विदर्भ एवं पूरे देश में बाबा ताज के चाहनेवाले है, जो उनके उर्स मुबारक़ पर नागपुर आते है।
गोंदिया के ताज चौक में हजरत बाबा ताजुद्दीन
औलिया के जन्मदिवस पर फातिहाखानी कर बर्थडे केक काटा गया। वही प्रसिद्ध कव्वाल गुलशन ग्रुप ने शानदार कव्वाली की प्रस्तुति कर समां बांध दी। हजारों लोगों ने आम लंगर का लाभ उठाया।
जन्मदिवस कार्यक्रम के दौरान ताज चौक पर क्षेत्र के पूर्व पार्षद लोकेश (कल्लू) यादव, पंकज यादव, श्रीमती सीमा भालेराव, श्रीमती सुशीला भालेराव, नौशाद (राजुभाई) जाफरी, हंसराज डहाट, नीलेश (गोलू) फुलबांधे, बेंजामिन लारेंस, पत्रकार जावेद खान, शेखर भालेराव, अमित भालेराव, बशीरभाई कुरैशी, महेश शेंडे, मोहसीन पठान, अमित बेलेकर, चिंटू लांजेवार, मुकुल मेश्राम, प्रितेश मेश्राम, हिमांशु भारद्वाज, विशेष मेश्राम, जय ऊके, लक्की चन्ने, हारिश शेख़, आभास वाघमारे, हर्ष उजवने, गोलू यादव, विक्की मेश्राम, रेहान शेख, जैद कुरैशी, नवनीत वासनिक, अजयसिंह ठाकुर, विजयसिंह ठाकुर, सुभाष बावने, बापु चन्ने, असलम भाई, कलीम शेख़, ईकबाल इदरिशी, यासीन भाई, अशोक रामटेके, जयश्री ऊके, किंजल बावने, अंशिका कड़पे, सहित सैकड़ों आंबेडकर वार्ड, सिंगलटोली, रामनगर, सूर्याटोला, भीमनगर, सुंदरनगर के नागरिकों की उपस्थिति रही।