गोंदिया : तिरोडा थानांतर्गत रामाटोला के झुडपी जंगल के तालाब के पास हाथ-पैर धोने के लिए गए व्यक्ति का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर पडा। जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम ग्राम रामाटोला निवासी बालचंद जयराम सहारे (55) बताया गया है। इस घटना को लेकर ग्राम करडी निवासी फरियादी शशिकांत तारांचद सहारे (34) ने तिरोडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करयी है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय दोनों लडकियां लाने के लिए रामाटोला के झुडपी जंगल में गए थे। इस दौरान बालचंद यह तालाब के किनारे साइकिल खडी कर शौच के लिए गया था। बाद में हाथ धोने के लिए जब वह तालाब के पास गया तो वहां पैर फिसलने से वह तालाब के पानी में डूब गया। जिससे उसकी मृत्यू हो गई। इस मामले में तिरोडा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का ममला दर्ज कर पुलिस नायक चौधरी आगे की जांच कर रहे है।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219