गोंदिया : सोलापुर विभाग में रेलवे लाइन मरम्मत और यार्ड के रिमॉडेलिंग के काम की वजह से गोंदिया से कोल्हापूर और कोल्हापुर से गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 21 से 23 मार्च के बीच रद्द रहेगी.
सोलापुर विभाग में मनमाड, दौंड विभाग में बेलापुर, चितली, पुणतांबा दोहरी लाइन यार्ड के रिमॉडेलिंग और एनई काम के कारण 22-23 मार्च को मेगा ब्लॉक रहेगा. इस कालावधि में महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द की गई है. कुछ गाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है. कोल्हापुर से छूटने वाली कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस (11039) को 21 और 22 मार्च को रद्द किया गया है. इसी प्रकार गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस (11040) को 22 और 23 मार्च को रद्द किया गया है. इसी प्रकार गोंदिया मार्ग से दौड़ने वाली पुणे-हटिया एक्सप्रेस (22845) एवं पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस (12129) को 22 मार्च को सिकंदराबाद-बल्लारशाह- नागपुर मार्ग से होते हुए दौड़ेगी. हावडा से छूटने वाली हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (12130) 20 एवं 21 मार्च को नागपुर-बल्लारशाह-सिकंदराबाद-वाडी-दौंड मार्ग से होकर दौड़ेगी. इस कारण गोंदिया स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
तीन दिन रद्द रहेगी महाराष्ट्र एक्सप्रेस
RELATED ARTICLES