Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedतीन मकान जलने से लाखों का नुकसान

तीन मकान जलने से लाखों का नुकसान

गोंदिया : गोंदिया तहसील के मुरपार में 12 जून की रात शाटसर्किट होने से तीन मकान जलकर खाक हो गये है. समय रहते दमकल विभाग कि गाड़ी ने आग पर काबू किया. नहीं तो अन्य मकान भी आग कि चपेट में आ जाते.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान से सटे विघुत प्रवाह तारों में हवा चलने कि वजह से शाटससर्किट हो गया. जिस वजह से 12 जून की रात भजनलाल लिल्हारे, सोमलाल कटरे, निकिता कटरे सभी मुरपार निवासी के मकानों को आग लग गई. जिस वजह से इन तीनों किसानों को लाखों रू. का नुकसान हुआ है. आग इतनी भीषण थी कि समय रहते दमकल विभाग कि गाड़ी यदि आग पर काबू नहीं पाते तो अन्य मकान को भी आग अपने लपेटें में ले लेती. आग कि वजह से भजनलाल लिल्हारे, निकिता कटरे, सोमलाल कटरे के सिर पे से छत छिन गई है. उल्लेखनीय, गांव में फैले विघुत प्रवाह तार हवा में जुलते हैं. जिस वजह से हवा आते हि तार आपस में टकरा जाते हैं. जिस वजह से बिजली गुल और शाटसर्किट होने से आग लगने कि घटना बढ़ जाती है. सरपंच बालु लिल्हारे, सदस्य कैलास दाऊदसरे ने नुकसान सहन कर रहे भुक्तभोगी को जिला प्रशासन से मदत कि माग की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments