मुख्य आरोपी के खिलाफ विभिन्न अपराध
गोंदिया. गोंदिया पुलिस द्वारा संगठित अपराधियों पर नकेल कसना जारी है. 10 साल से संगठित अपराध के मुख्य आरोपी सिविल लाइन निवासी पंकज राणे (23) के साथ नारायण नगर, गुरुदेव चौक गोंदिया निवासी हर्ष वाघमारे (20) और रेलटोली निवासी प्रवीण मुटकुरे (20) पर स्थानीय अपराध शाखा ने मकोका के तहत कार्रवाई की. पुलिस उप महानिरीक्षक ने इसकी मंजूरी दे दी है और इस साल यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
गोंदिया जिले का कार्यभार संभालने के बाद पुलिस निरीक्षक निखिल पिंगले ने जिले में बढ़ते संगठित अपराध समूह को खत्म करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे गोंदिया जिले में गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं. पंकज राणे, हर्ष वाघमारे और प्रवीण मुटकुरे के खिलाफ रामनगर थाने के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसमें उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों ने गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम दिया था. पंकज राणे ने 10 साल की अवधि में 13 अन्य साथियों की मदद से 5 अपराधों को अंजाम दिया है. उसने अकेले भी अपराध किए हैं. गिरोह ने आतंक मचाकर गंभीर अपराध किए. आरोपी अपराध कर कमाए गए पैसों से ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा है. आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने रामनगर पुलिस को आरोपी के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने आठ दिसंबर को प्रस्ताव अनुमोदन के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक को भेजा था. 13 दिसंबर को मंजूरी मिलने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की गई. इस साल यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ मकोका कार्रवाई
RELATED ARTICLES