एक माह से आतंक : बोंडगांव क्षेत्र के नागरिकों में दहशत
गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव तहसील के बोंडगांव सुरबन में एक तेंदुआ एक महीने से घूम रहा है. एक माह में चार बकरियों और कई मुर्गियों का शिकार किया. इससे पहले रात में वह गांव की ओर आ रहा था. लेकिन अब दिन में भी उसके गांव के नजदीक आने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है.
अर्जुनी मोरगांव तहसील जंगल से घिरा हुआ है. अतः यह वन्य जीवन के लिए एक आवास है. लेकिन अब वन्यजीव सीधे गांव में घुसने लगे हैं. बोंडगांव सुरबन गांव में पिछले एक माह से तेंदुए का आतंक है. एक माह से बकरी व मुर्गियों का शिकार कर रहा है. उसने अभी तक इंसानों पर हमला नहीं किया है. पहले वह गौशाला में घुसकर बकरियों और मुर्गियों का शिकार कर रहा था. अब वह दिन में ही गांव में नजर आता है. क्योंकि ये दिन खेती के हैं, महिलाएं दिन भर खेतों में रहती हैं. ऐसे में छोटे बच्चे और बूढ़े लोग घर पर रहते हैं. इसलिए गांव में डर का माहौल ज्यादा है. गांव के पास के जंगल और खेतों में तेंदुओं की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है. लेकिन गांव में इंसानी बस्ती की घुसपैठ से ग्रामीण डरे हुए हैं. पिछले साल इसी गांव की एक गौशाला से वन विभाग ने एक तेंदुआ पकड़ा था. अब गांव में दो तेंदुए आ रहे हैं, उनका बंदोबस्त करें, ऐसी मांग नागरिकों ने की है.
तेंदूआ दिखने पर संपर्क करें
हम तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. यह किस दिशा से गांव में आता और जाता है, इस पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है. ग्रामीणों का सहयोग व मदद अपेक्षित है. जंगल में जाने से बचें. नागरिकों को शाम या रात के समय बाहर निकलते समय अकेले नहीं निकलना चाहिए. जैसे ही गांव में या गांव के बाहर तेंदुआ दिखे तो इसकी सूचना वन विभाग को दें.
विजय तेलंग, वन परिक्षेत्र अधिकारी