गोंदिया. शहर के गौशाला वार्ड के संतोष रामस्वरूप पुरोहित (उम्र 57) यह 22 जून को शहर के गांधी चौक से एमएच 35, एयू 3347 क्रमांक की दोपहिया वाहन से जा कर रहे थे. इसी दौरान गांधी प्रतिमा चौक पर तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा हुंडई कार (एमएच 35 एजी 8784) ने उन्हें टक्कर मार दी. बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद कार चालक वहां से भाग गया. शिकायत के आधार पर गोंदिया शहर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
तेज रफ्तार कार की वाहन को टक्कर
RELATED ARTICLES