गोंदिया :परमपुज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिती, गोंदिया (रंजि. F-8904) वर्ष 2023 द्वारा त्यागमुर्ती माता रमाई इनकी 125 वी जयंती उपलक्ष में भव्य सांस्कृतिक और सत्कार समारोह का आयोजन दि.: 07/02/23 को शाम 4.30 बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा चौक, नविन प्रशासकिय इमारत, गोंदिया पर किया गया है प्रमुख उपस्थिती और वक्ता के रूप में प्रसिध्द वक्ता, कवियात्री, साहित्यिका प्रा. विजयाताई मारोतकर, शितल रामादे, डॉ पदमिनी तुरकर, डॉ. माधुरी नासरे, सुशिला भालेराव, डॉ सविता बेदारकर इनकी विशेष अतिथी के रुप मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहने की विनंती अध्यक्ष अक्षय वासनिक व महिला संयोजिका स्वातीताई वालदे एवं समिती के समस्त पदअधिकारीयों ने किया है।
त्यागमुर्ती माता रमाई इनकी 125 वी जयंती समारोह
RELATED ARTICLES