गोंदिया. सालेकसा-आमगांव मार्ग पर स्थित पानगांव हाईवे पर क्रेन की जोरदार टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक का नाम जागेश्वर विठोबा उईके (33) बताया गया है. जागेश्वर अपने ग्राम कुनबीटोला सोनपुरी से पानीपुरी का व्यवसाय करने जा रहा था. तभी आमगांव से सालेकसा की ओर जा रही क्रेन की टक्कर से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई.