रावणवाड़ी पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. तहसील के हुडकाटोला बस स्टैंड में स्थित मोबाइल रिपेरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर नाव के दुकान से चोरी करने करने वाले आरोपी को रावणवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम सागरटोली (निलज) निवासी नितीन श्रीराम कावरे (19) व एक विधी संघर्ष बालक 15 वर्ष 5 माह बताया गया है.
निलज निवासी फिर्यादी संदीप बालचंद हरिणखेडे के हुडकाटोला बस स्टैंड में स्थित मोबाइल रिपेरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर के दुकान का अज्ञात आरोपियों ने ताला तोड़कर 15 हजार रु. कीमत के तीन मोबाइल, काउंटर में रखे नकद 52 हजार रु. ऐसा कुल 72 हजार रु. का माल चोरी किया था. जिसकी शिकायत रावणवाड़ी थाने में की गई थी. वरिष्ठ के निर्देश के अनुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिनी बानकर, पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में रावणवाड़ी टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर संदिग्ध आरोपी सागरटोली (निलज) निवासी नितीन श्रीराम कावरे (19) व एक विधि संघर्ष बालक को हिरासत में लिया. उनकी गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध कबुल किया. उनके पास से तीन मोबाइल व अन्य सामग्री ऐसा कुल 20 हजार रु. का माल जब्त किया गया है. आरोपी को 7 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखा गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोहिनी बानकर के मार्गदर्शन में रावणवाड़ी थाने के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, सहायक पुलिस निरीक्षक दिनेश बागुल, श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक दीपक पाटिल, हवलदार संजय चव्हाण, सिपाही दुर्गेश टेंभरे, छगन विठ्ठले ने की है.
दुकान में चोरी करने वाला आरोपी सहित विधी संघर्ष बालक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES