Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedवन विभाग के खिलाफ देवरी में निकाला मोर्चा

वन विभाग के खिलाफ देवरी में निकाला मोर्चा

गोंदिया : देवरी तहसील सामूहिक वनहक प्राप्त ग्रामसभा संघ द्वारा मंगलवार,25 अप्रैल को देवरी जिला परिषद मैदान में भव्य स्वाभिमान सम्मेलन के पश्चात विधायक सहषराम कोरोटे के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर हजारों आदिवासियों ने उपविभागीय कार्यालय पर मोर्चा निकाला। इस समय आंदोलनकर्ताओं ने बताया कि शासन द्वारा वनाधिकार कानून 2006 के अंतर्गत वनहक समिति को सीमा क्षेत्र के अंदर गोंद, लाख आदि वनोपज संकलन के अधिकार प्राप्त हुए है। गड़चिरोली, भंडारा आदि जिले में वन विभाग द्वारा इन नियमों का पालन किया जा रहा है, लेकिन गोंदिया जिला अंतर्गत वनविभाग द्वारा वन हक समितियों को इस अधिकार से वंचित रखने के विरोध में तहसील के करीब 1000 से ज्यादा आदिवासियों द्वारा मोर्चा निकालकर उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन में विधायक सहषराम कोरोटे, पूर्व विधायक संजय पुराम, कउबास के पूर्व अध्यक्ष रमेश ताराम, नारायण ताराम, ग्रुप ऑफ ग्राम सभा के अध्यक्ष मोतीराम सयाम, गणेश राऊत, विलास भोगारे, महेंद्र बारसागडे, इंदल अरकरा सहित हजारों आदिवासी बंधु शामिल हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments