गोंदिया : छापेमारी कर पुलिस ने 15210 रु. की देशी- विदेशी अवैध तरीके से बिक्री के लिए रखी शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी. उस आधार पर मौजा सोनारटोला/सावली में छापामार कार्रवाई की गई. इसमें कन्हैया वसंत तिराले (43) के घर से 5 पेटी व दो बैग में रखी देशी विदेशी शराब जब्त की गई. इसमें दो बक्सों में टयूबर्ग बीयर की 500 और 700 मिली की 24 बॉटल व कॅन, ओसी ब्लू इंग्लिश शराब के 42 पव्वे, आरएस के 24 पव्वे, देशी शराब के 14 पव्वे इस प्रकार कुल 15290 रु. का माल जब्त कर तिराले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखील पिंगले, अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, आमगांव के उप- विभागिय पुलिस अधिकारी विजय भिसे के मार्गदर्शन में सालेकसा थाने के पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे के नेतृत्व व पुलिस उप निरीक्षक गणेश शिंदे, कांस्टेबल इंगले, पगरवार, चुलपार, पुलिस सिपाही पाथोडे, शहारे ने की है.