14 फरवरी को विशेष ट्रेन से श्रद्धालु जाएंगे अयोध्या
सिविल लाईन में निर्माणाधीन भव्य हनुमान द्वार निर्माण का भूमिपूजन
गोंदिया. जिस तरह रामलला के श्रद्धालुओं की अपेक्षा थी कि हनुमान मंदिर के इस पावन स्थल पर भव्य हनुमान द्वार का निर्माण हो, मेरा भी संकल्प था कि निश्चित रुप से हम इस हनुमान द्वार का निर्माण करायेंगे और आज हर्ष की बात है कि जब देश में हर तरफ रामलला के नाम की धुम है, हमारे गोंदिया में भी प्रभु श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमानजी के नाम का भव्य द्वार निर्मित होने जा रहा है, ऐसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया शहर के सिविल लाईन हनुमान मंदिर के समीप निर्माणाधीन 30 लाख रुपये लागत के भव्य हनुमान द्वार के भुमिपुजन अवसर पर व्यक्त किये.
कार्यक्रम में की अध्यक्षता डॉ. सुधीरजी जोशी ने कि वहीं पुर्व नगराध्यक्ष अशोकजी इंगले, देवेश मिश्रा, जिला सहकारी मजुर संघ अध्यक्ष सचिन (बंटी) मिश्रा, शासकीय संजय गांधी समिती अध्यक्ष अशोक चौधरी, कैलाशचंद थरड, पुनाजी लिल्हारे, जिला भाजपा सचिव अजय गौर, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, राजा कदम, दिपक कदम, छेलबिहारी अग्रवाल, पुर्व पार्षद लोकेश (कल्लु) यादव, तिलक लारोकर प्रमुख रुप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर नर्मदा भजन मंडल ने संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ कर वातावरण को भकक्तीरस से भर दिया। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए स्थानीय पार्षद भावनाताई कदम ने कहा कि पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया को भव्य उडानपुल, बायपास मार्ग, घर-घर तक पेयजल पुर्ती, भुमीगत गटारा योजना, जिला क्रिडा संकुल जैसे अनेकों-अनेक विकास कार्य दिये। इसी सिव्हील लाईन में अनेकों रास्ते, भव्य विद्युत लाईटस, मंदिरों और सामाजिक भवनों का निर्माण कराया, लेकिन इन सब कार्यो में आज का यह हनुमान द्वार का निर्माण गोंदिया शहर और विशेषकर सिव्हील लाईन के लिये एक ओलौकिक और आध्यात्मिक कार्य है. पुर्व नगराध्यक्ष अशोक इंगल्ठे ने कहा कि, अनेकों विकास कार्यो को उनके नगराध्यक्षीय कार्यकाल में गती मिली, लेकिन हनुमान द्वार का निर्माण रह गया। प्रभु की इच्छा से अब यह शुभ कार्य गोपालदासजी अग्रवाल के प्रयासों से होने जा रहा है। गोपालदासजी अग्रवाल जिसप्रकार से जनमानस की इच्छा का सम्मान कर, विकास कार्यो को शासन से खिंचकर लाते है, निश्चित रुप से आगामी विधानसभा चुनाव में हमें पुनः उन्हें प्रचंड बहुमतों से जिताकर गोंदिया विधानसभा क्षेत्र को विकास की पटरी पर लौटाना है। उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आगे कहा कि, आध्यत्मिक कार्य प्रभु के आशिर्वाद से होते है और सफलता रामलला के आशिर्वाद से ही मिल रही है। 22 जनवरी 2024 को जहां अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही, गोंदिया में भी उस दिन दिपावली बनेगी। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन से 14 फरवरी 2024 को हम आयोध्या ले जाने की योजना बना रहे है। अच्छे कार्य के लिये अच्छी किस्मत और अच्छी नियत दोनों की आवश्यकता होती है और हम भाग्यशाली रहे कि, हनुमान द्वार का निर्माण करने जा रहे है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं की खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था और बार-बार वातावरण में केवल श्रीराम का जयघोष ही सुनाई देता था, यह विशेष उल्लेखनीय है। आगामी हनुमान जयंती के पुर्व भव्य द्वार के निर्माणकार्य को पुर्ण करने का लक्ष पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने रखा है, यह विशेष उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पुर्व पार्षद सुनिताताई हेमणे ने किया, वहीं संचालन शहर भाजपा महामंत्री अपुर्व अग्रवाल ने किया। प्रमुख रुप से श्री हनुमान मंदिर के प्रमुख पंडित श्री सुरेंद्रजी, चंद्रभान तरोणे, नगरसेविका अफसाना पठान, लिनाताई ढोक, सौ.सिमाताई डोये, सुनिलजी भजे, वसंत ठाकुर, विदर्भ साहित्य संघ सचिव उदय राजनकर, बाबा पाथोडे, रोशन जायसवाल, राजु सोनेवाने, नादीरा मोहंती, मंदा डिसेंट कोरे, निरज कटकवार, सौ.लता बाजपाई, रुपेश नशिने, महेन्द्र देशमुख, हीरामनजी डोंगरवार, सुलेमानजी शेख, राजेश कनौजिया, सोनु शेवते, अमीन शेख, अमृत इंगल्छे, रवि सहारे, छोटेलालजी दुबे, डॉ.प्रशांतजी कटरे, गुलाबचंदजी पोद्दार, इंद्रपालजी नागपुरे, शंकरजी सहारे, राजेन्द्र जगताप, किसनभाऊ लिल्हारे, रवी हलमारे, सुरेश मुनेश्वर, अशोक यादव, जावेद सिद्दीकी, संजय वानखेडे, मुकेशजी बारई, शैलेश बैध (जैन), जयंतीभाई वस्तानी, डॉ. अक्षत अग्रवाल, द्वारकाताई सावंत, सुनिता हेमणे, श्यामसुंदरजी अग्रवाल, अमोलजी मुंगमोडे, राजाजी कदम, अनिल काले, पप्पु शेख, सतिश चौव्हान, टिंगु अग्रवाल, राजेश तावाडे, रामचंद थनकब्ठ, प्रवीण मांढरे, अमित आर्या, झलकसिंगजी बिसेन, डॉ.राणाजी, अल्का नेचवानी, वासुदेवजी रामटेककर, ठाकुर कोडवानी, विनोद तिवारी, कैलाश कापसे, मिठ्ठु अग्रवाल, खुशरंग नागफासे, अनिल सदन, हिरालाल सिंगनजुडे, चंद्रकांत सणस, अजयजी श्रीवास, पुनाजी लिल्हारे, डॉ.सोनल गुप्ता, भुमिका जैन, सतीश चौव्हान, नारायण विश्वकर्मा, कक्के जैन, दिलीप भरणे, राजेश दोनोडे, सोमेश्वर ब्राम्हणकर, राजेश कानैर, अरुण भरणे, अनिल सहारे, सुबोध कटरे, जोसेफ, सतिश राऊत, डॉ.पारधी, कुंदा दोनोडे, बबन येटेरे, प्रल्हाद वरदानी, संतोष सुरुसे, शैलेन्द्र मिश्रा, रामदेव मिश्रा, रतन गोपलानी, गुड्डु कटरे, मुलचंद नेचवानी, राजकुमार नानवानी, बबलु पटले, अरुण रोकडे व वॉर्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
देश में हर ओर रामलला की धूम : पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
RELATED ARTICLES