Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedदो अपराधियों को 3 माह के लिए किया तड़ीपार

दो अपराधियों को 3 माह के लिए किया तड़ीपार

दवनीवाड़ा पुलिस की कार्रवाई : दोनों के खिलाफ विभिन्न अपराध दर्ज
गोंदिया. उपविभागीय अधिकारी व उपविभागीय दंडाधिकारी गोंदिया ने दो अपराधियों को गोंदिया जिले से 3 माह की अवधि के लिए तड़ीपार कर दिया. अपराधियों का नाम मुरदाडा निवासी दिलीप सकटू मस्करे (51) व बिरसी निवासी रामेश्वर उर्फ छोटू आसाराम हटेले बताया गया है.
आरोपी रामेश्वर उर्फ छोटू आसाराम हटेले के खिलाफ दवनीवाड़ा थाने की सीमा में ऐसे 4 गंभीर अपराध दर्ज हैं. साथ ही दिलीप सकटू मस्करे के खिलाफ दवनीवाड़ा थाने में अवैध शराब बिक्री, गलत तरीके से रोकना, छेड़छाड़, दुष्कर्म, हमले की तैयारी के साथ अतिक्रमण के 7 मामले दर्ज किए गए हैं. दवनीवाड़ा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बाद भी उनके आचरण और चरित्र में कोई सुधार नहीं हुआ. दोनों आरोपियों दुस्साहसी अपराधी होने के कारण व उनकी आपराधिक गतिविधियों से मोहल्ले की सार्वजनिक शांति व व्यवस्था को खतरा था. इसलिए दवनीवाड़ा के पुलिस निरीक्षक ने उन दोनों को गोंदिया जिले की सीमा से बाहर निकालने की मंजूरी के लिए उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी गोंदिया को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. उपविभागीय अधिकारी के आदेश पर तिरोड़ा उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे ने जांच पूरी कर दोनों को 2 वर्ष के लिए जिले की सीमा से बाहर करने की अनुशंसा की. उपविभागीय अधिकारी व उपविभागीय दंडाधिकारी ने 28 फरवरी को आदेश पारित किया कि दोनों अपराधियों को 3 महीने की अवधि के लिए गोंदिया जिले से तड़ीपार किया जाए. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में की गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments