गोंदिया. आमगांव थाने के तहत कालीमंदिर परिसर के एक घर में चोरी का प्रयास कर फरार हुए आरोपी को 2 वर्ष बाद आमगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कालीमंदिर, आमगांव निवासी फिर्यादी नारायण कालबांधे के घर का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने चोरी का प्रयास किया था. जिसकी शिकायत आमगांव थाने में की गई थी. शिकायत के अनुसार फिर्यादी व उसके बेटे ने देखा कि अज्ञात व्यक्तियों ने रात को घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा है. इसी बीच आरोपी के जूते व चप्पल की पहचान की गई तो पता चला की उक्त जूते-चप्पल घर के बगल में रहने वाले आकाश भांडारकर व उसके साथी के है. घटना के बाद से आरोपी आकाश भांडारकर फरार था. इसलिए उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया. इसी बीच 1 सितंबर को गुप्त जानकारी मिली कि आरोपी दूसरे अपराध में न्यायालय आमगांव में आने वाला है. जैवे ही वह न्यायालय के बाहर इलाके में आया, उसे गिरफ्तार किया गया. उससे अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबुल किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, प्रभारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रकांत काले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे, हवलदार गजपुरे, कुरसुंगे, चौधरी, सिपाही शेंडे, चव्हाण, उपराडे, शेंडे ने की.
दो वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES