गोंदिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशभर में देशवासियों के लिए चलायी जा रही महत्वाकांक्षी केंद्र योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को पहुँचे इस हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकों को केंद्र की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का प्रयास निरंतर जारी है।
गोंदिया जिले से एवं शहर से केंद्र की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भाजपा कार्यकर्ता मिल रहे एवं उन्हें इस योजना से कितना लाभ हुआ तथा सन्तुष्टि है या नही जानकारी ले रहे है और प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के लिए धन्यवाद मोदीजी लिखा पोस्ट कार्ड प्राप्त कर रहे है।
शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील केलनका ने जानकारी दी कि, हम केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने लाभार्थियों से मिल रहे है और उनके माध्यम से धन्यवाद मोदीजी लिखा पोस्ट कार्ड संदेश प्राप्त कर रहे है।
केलनका ने कहा, गोंदिया शहर से करीब 20 हजार पोस्ट कार्ड लाभार्थियों से लेकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भेजने का लक्ष्य है।
आज गोंदिया शहर के प्रभाग क्र 18 से भाजपा के जयंत शुक्ला, चिंटू सोनपुरे, राजेश खरोले सुरेश उरकुड़े द्वारा 701 पोस्ट कार्ड प्राप्त हुए है। इस दौरान जिला संगठन मंत्री संजय कुलकर्णी प्रमुखता से उपस्थित होकर पोस्ट कार्ड भाजपा कार्यालय में जमा कराए गए।