गोंदिया. पणन कार्यालय ने गोंदिया तहसील के चुटिया स्थित श्रीराम अभिनव सहकारी संस्था में धान बेचने वाले कई किसानों के करोड़ों रुपये ढाई महीने से रोक रखे हैं. किसानों ने बार-बार पणन अधिकारी, जिलाधीश, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई और धान बिक्री की राशि की मांग की. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. आखिरकार विधायक विनोद अग्रवाल ने हस्तक्षेप किया और 26 अगस्त तक राशि दिलाने का वादा किया. लेकिन किसानों के बैंक खाते में राशि जमा नहीं होने पर 28 अगस्त को किसानों ने विधायक विनोद अग्रवाल के जनसंपर्क कार्यालय के सामने धरना दिया और शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और धान भुगतान की मांग की.
धान की राशि के लिए किसानों का विधायक के कार्यालय के आगे धरना
RELATED ARTICLES