सांसद सुनील मेंढे ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
गोंदिया : गोंदिया-भंडारा जिलों में धान खरीदी की प्रक्रिया में किसी तरह का भ्रम नहीं हो और किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इस बारे में सांसद सुनील मेंढे ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बैठक कर अवगत कराया है. इस अवसर पर मंत्री ने सांसदों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने का वादा किया.
सांसद सुनील मेंढे ने केंद्रीय सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा. सांसदों ने भंडारा गोंदिया जिले में धान खरीदी से जुड़े कुछ मुद्दों से मंत्री को अवगत कराया. महाराष्ट्र को इस साल 49 लाख क्विंटल रबी धान की खरीदी का लक्ष्य दिया गया है. दरअसल भंडारा और गोंदिया जिले में खेती को देखते हुए (भंडारा-गोंदिया जिले में) 63 लाख क्विंटल की खरीदी होने का अनुमान है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सांसद मेंढे ने खरीदी लक्ष्य बढ़ाने की मांग की. धान खरीद लक्ष्य बढ़ाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार का पत्र अभी नहीं आया है. मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया कि किसान चिंता न करें, जैसे ही राज्य से मांग आएगी, धान खरीद का लक्ष्य बढ़ा दिया जाएगा.
धान खरीदी का लक्ष्य मिलेगा बढ़ाकर
RELATED ARTICLES