गोंदिया : अर्जुनी मोरगांव तहसील का एक बडा भूभाग बनो से आच्छादित है। जिसके कारण यहां वन्यजीवों का मुक्त संचार दिखाई पडता है। लेकिन ऐसे में वनक्षेत्र से सटे हुए गांवों में वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं भी बढती जा रही है। तहसील के धाबेटेकडी आदर्श परिसर में इन दिनों नागरिक बाघ की दहशत में हैं एवं इसके चलते किसी प्रकार की संभावित जनहानि को टालने के लिए वन विभाग से उचित कदम उठाने की मांग ग्रामीण कर रहे है। बता दें कि तहसील के धाबेटेकडी आदर्श 10 फरवरी की शाम बाघ ने एक बकरी का शिकार कर लिया। शाम के समय जब परिवार के लोग भोजन कर रहे थे तो इसी दौररान बाघ ने तबेले में घुसकर बकरी का शिकार कर लिया। इससे गांव में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है। बाघ के परिसर में दस्तक देने के कारण धाबेटेकडी के साथ ही आसपास के गांवों में भी ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग से बाघ पर नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की जनहानि न हो पाए इसके लिए आवश्यक उपाय योजना करने की मांग ग्रामीण कर रहे है।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219