गोंदिया शहर में कार्रवाई : दिल्ली से मिली शिकायत
गोंदिया. शहर पुलिस ने दिल्ली से मिली एक शिकायत के बाद 22 नवंबर को छापा मारा कि दो विक्रेता प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम का उपयोग करके नकली महंगी घड़ियां बेच रहे है. इस मामले में दो विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के नाम मोहन नागदेव (27) व शामलाल बजाज (54) बताया गया है.
दिल्ली स्थित कंपनी को पता चला कि गोंदिया शहर में प्रसिद्ध बड़ी कंपनियों के लेबल के तहत बिल्कुल एक जैसी दिखने वाली घड़ियां और चश्मे बेचे जा रहे हैं. इसलिए कंपनी के आधिकारिक प्रतिनिधि गौरव शामनारायण तिवारी (37) ने गोंदिया शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी के तहत पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. मोहन नागदेव अपनी दुकान से सोनाटा, टाइटन, फास्टट्रैक कंपनियों के नाम वाली नकली घड़ियां और चश्मे बेच रहा था. उसकी दुकान से 21 हजार 245 रु. का नकली माल जब्त किया गया. वैसे ही शामलाल बजाज को न्यू बजाज शॉप नामक दुकान में सोनाटा और टाइटन कंपनी के लोगो वाली नकली घड़ियां बेचते हुए पाया गया. उसके पास से 7 हजार 140 रु. की नकली सामग्री जब्त की गई. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जांच पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश वानखेड़े कर रहे हैं.
नकली घड़ी बेचने वालों पर छापेमारी
RELATED ARTICLES