गोंदिया : फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मुर्री निवासी भूमजरा सोमाजी रहमतकर (72) बाजार से मोटर साइकिल पर घर जा रहा था. तभी सुरज चौक मुर्री रोड़ पर आरोपी ने खुद को पुलिसवाला बताते हुए रहमतकर को मार्ग में रोक लिया और बहला फुसलाकर गले में पहनी सोने की चैन व अंगुठी इस प्रकार कुल 40 हजार का माल लूट लिया. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल कर रहे हैं. इसके पहले भी इस प्रकार की वारदाते हो चुकी है. जिससे शहर में ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग तो सक्रिय होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है. क्योंकि कुछ अंतराल के बाद इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती है.