Friday, July 26, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedनकल तयार करने वाले 3 जेरॉक्स दुकानों पर कार्रवाई

नकल तयार करने वाले 3 जेरॉक्स दुकानों पर कार्रवाई

1.45 लाख रु. का माल जब्त
गोंदिया. कुछ ही दिनों में 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू होने वाली है. इसके चलते अनेक जेरॉक्स दुकानदार नवनीत 21 अपेक्षित प्रश्न पत्रों की नकल कर माइक्रो जेरॉक्स कॉपी बनाकर छात्रों को बेचते है. ऐसे ही नवनीत 21 की नकल तयार करने वाले लोहिया वार्ड, एनएमडी कॉलेज रोड पर स्थित 3 जेरॉक्स दुकानदारों पर कार्रवाई कर 1 लाख 45 हजार 300 रु. का जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ रामनगर थाने में मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता यवतमाल निवासी किशोर प्रभाकर सेलुकर (58) नवनीत एजुकेशन लिमिटेड नागपुर में क्षेत्रीय सेल्स मॅनेजर के रूप में कार्यरत है. नवनीत एजुकेशन लिमिटेड कंपनी महाराष्ट्र राज्य कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63 के तहत अधिकृत है. किसी अन्य को नवनीत 21 अपेक्षित प्रश्न पत्रों को प्रकाशित करने का अधिकार नहीं है. कंपनी नवनीत 21 प्रश्न पत्रों की नकल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखती है. शिकायकर्ता को जानकारी मिली कि गोंदिया शहर व रामनगर क्षेत्र में कुछ जेरॉक्स दुकानों में अधिकृत कंपनी के प्रश्न पत्रों की माइक्रो जेरॉक्स प्रतियां बेच रहे हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले से इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के लिए औपचारिक अनुमति लेने के बाद पुलिस की मदद लेने का अनुरोध किया था. पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय अपराध शाखा के प्रभारी अधिकारी व शहर थाने को शिकायतकर्ता को मदद करने और कानूनी कार्रवाई कने के लिए निर्देशित किया था. जिसके अनुसार स्थानीय अपराध शाखा व शहर पुलिस ने अलग-अलग टीम तयार की. 16 फेब्रुवारी को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक लोहिया वार्ड, एन.एम.डी कॉलेज रोड स्थित शिवानी जेरॉक्स, रानी जेरॉक्स व लक्की जेरॉक्स दुकानों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई में शिवानी जेरॉक्स दुकान से माइक्रो जेरॉक्स द्वारा तयार की गई 450 प्रतियां किमत 13 हजार 500 रु. व 35 हजार रु. किमत की जेरॉक्स मशीन, रानी जेरॉक्स से माइक्रो जेरॉक्स की 400 प्रतियां कीमत 12 हजार रु. व 25 हजार रु. कीमत की जेरॉक्स मशीन, लक्की जेरॉक्स से माइक्रो जेरॉक्स की 200 प्रतियां कीमत 6 हजार रु. व 70 हजार रु. की जेरॉक्स मशीन ऐसा कुल 1 लाख 45 हजार 300 रु. का माल जब्त किया गया. शिवानी जेरॉक्स दुकान के मालिक रविकांत जायस्वाल (60), रानी जेरॉक्स के मालिक उज्वल जायस्वाल (34) व लक्की जेरॉक्स के मालिक चंद्र जोशी (34) के खिलाफ रामनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक चन्नावार, सहायक फौजदार अर्जुन कावड़े, हवलदार राजु मिश्रा, तुलसीदास लुटे, प्रकाश गायधने, सुजीत हलमारे, स्थानीय अपराध शाखा के सिपाही कापसे, करोशिया ने की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments