70 युवाओं का चयन
गोंदिया : गोंदिया जिला पुलिस विभाग की दादारोला खिड़की योजना के तहत जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उप विभागीय पुलिस अधिकारी देवरी के मार्गदर्शन में जिला पुलिस विभाग और गार्डियन सुरक्षा और फॅसिलिटी हैदराबाद तेलंगाना के सहयोग से एक रोजगार मेला पुलिस ठाणे सालेकसा, देवरी, चिचगड़, नवेगावबांध में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के लिए आयोजित किया गया था.
आयोजित रोजगार मेले में सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से कुल 250 युवाओं ने भाग लिया. भाग लेने वाले युवाओं का शारीरिक परीक्षण कराया गया. जिसमें से 70 युवाओं का चयन कर नियुक्ति दी गयी. रोजगार मेले में चयनित युवाओं को रिक्रूट मेंट ऑफिसर ग्रेडिएंट एस ट्रेनिंग एकेडमी हैदराबाद तेलंगाना में सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. जैसे ही उक्त युवकों का सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा, उन्हें भारत में विभिन्न कंपनियों में स्थायी सुरक्षा गार्ड की नौकरी दी जाएगी. दादालोरा खिड़की योजना के तहत पुलिस थाना देवरी, चिचगड, केशोरी, नवेगांवबांध, डुग्गीपार, सालेकसा थानेदार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया था.
नक्सल क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार मेला
RELATED ARTICLES