गोंदिया. गोंदिया नगर परिषद की इमारत जर्जर हो चुकी है. 4 अप्रैल को टैक्स विभाग की छत काम के दौरान गिर गई. सौभाग्य से कर्मचारी बच गए.
गोंदिया नगर परिषद की जर्जर इमारत के कारण बरसात के दिनों में जगह-जगह से पानी टपकता है. इमारत में कई जगह दरारें भी पड़ गई हैं. इस समय चुनाव, टैक्स वसूली का काम जोरों पर चल रहा है. जिससे कर्मचारी कार्यालय में ही रह रहे हैं और नागरिकों की आवाजाही भी बढ़ गई है. 4 अप्रैल की दोपहर जब टैक्स विभाग के कर्मचारी काम कर रहे थे तो अचानक स्लैब का कांक्रीट नीचे गिर गया. गनीमत यह रही कि कांक्रीट उस जगह नहीं गिरी, जहां कर्मचारी थे, इसलिए कर्मचारी बच गए. लेकिन इस घटना से कर्मचारियों में अत्यधिक भय का माहौल पैदा हो गया है.
नप के टैक्स विभाग की छत गिरी
RELATED ARTICLES