बाग सिंचाई परियोजना की नहर धंस जाने से पैदा हुई समस्या
गोंदिया : गोंदिया जिले के आमगांव में बाग सिंचाई परियोजना की नहर तथा कुआं धंस जाने से बडी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है. साथ ही यह पानी बस्ती में घुस जाने से बस्ती पानी से घिर गई है. गोंदिया मार्ग पर चंद्रबार के सामने बाग सिंचाई अनुमंडल आमगांव शाखा में सायपन (कुआं) धंस रहा है और पानी आसपास की कॉलोनी में जा रहा है. ऐसे में कॉलनी में घरों में पानी घुसने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
अभी रबी सत्र चल रहा है और किसानों के खेतों में धान की खेती के लिए पानी छोडा जा चुका है. सिंचाई विभाग ने सत्र से पहले नहर की मरम्मत नहीं कराई. साथ ही बनगांव नहर में कूडा करकट व झाडियों की सफाई नहीं होने से नहर से कूडा निकल रहा है.
कोट………..
रबी फसल के चलते पानी छोडा है, किंतु नहरों से जो पानी का रिसाव हो रहा है बहुत ही गंभीर मसला है. इससे सभी कॉलोनी में बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है. इस समस्या पर संबंधित विभाग व नगर परिषद के प्रभारी ने विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.
– एड. विजय रहांगडाले.
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219