Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedनहर का पानी घुसा बस्ती में

नहर का पानी घुसा बस्ती में

बाग सिंचाई परियोजना की नहर धंस जाने से पैदा हुई समस्या
गोंदिया : गोंदिया जिले के आमगांव में बाग सिंचाई परियोजना की नहर तथा कुआं धंस जाने से बडी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है. साथ ही यह पानी बस्ती में घुस जाने से बस्ती पानी से घिर गई है. गोंदिया मार्ग पर चंद्रबार के सामने बाग सिंचाई अनुमंडल आमगांव शाखा में सायपन (कुआं) धंस रहा है और पानी आसपास की कॉलोनी में जा रहा है. ऐसे में कॉलनी में घरों में पानी घुसने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
अभी रबी सत्र चल रहा है और किसानों के खेतों में धान की खेती के लिए पानी छोडा जा चुका है. सिंचाई विभाग ने सत्र से पहले नहर की मरम्मत नहीं कराई. साथ ही बनगांव नहर में कूडा करकट व झाडियों की सफाई नहीं होने से नहर से कूडा निकल रहा है.

कोट………..
रबी फसल के चलते पानी छोडा है, किंतु नहरों से जो पानी का रिसाव हो रहा है बहुत ही गंभीर मसला है. इससे सभी कॉलोनी में बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है. इस समस्या पर संबंधित विभाग व नगर परिषद के प्रभारी ने विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है.
– एड. विजय रहांगडाले.

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments