गोंदिया. आगामी 24 अक्टूबर को विजया दशमी पर्व तथा नागपुर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें न केवल राज्य बल्कि देशभर से भी बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचते है. दीक्षाभूमि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने वालों में से हजारों की तादाद में लोग रेल, बस के अलावा निजी वाहनों से भी पहुंचते है. ऐसे में यहां आने वाले अनुयानिसयों की सुविधा के लिए रेलवे के साथ ही राज्य परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त व्यवस्था की जाती है. इस संबंध में गोंदिया एसटी डिपो मैनेजर संजना पटले ने बताया कि गोंदिया डिपो से प्रतिदिन नागपुर व उससे आगे 19 बसें चलती है. जिससे बड़ी संख्या में यात्री नागपुर तक सफर तय करते हैं. लेकिन इस वर्ष धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर गोंदिया डिपो से नागपुर के लिए फिलहाल 6 अतिरिक्त बसें छोड़ने का निर्णय लिया गया है. ताकि वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी यदि यात्रियों की संख्या में वृद्धि दिखाई पड़ी तो दूसरे मार्गों से डायवर्ड कर और बसे भी नागपुर के लिए रवाना की जाएगी.
नागपुर के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें
RELATED ARTICLES