गोंदिया : हनुमान जन्मोत्सव निमित्त शिव मंदिर चौक नागराधाम, हनुमान मंदिर मे हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम जोर शोर से मनाया गया, जिसमे प्रात सुबह 7 बजे पंडित श्री शिव चौबेजी की मधुर मंत्रोपचार के साथ श्री हनुमानजी का षौडोपचार अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात उसके बाद श्री शिव मंदिर चौक नागराधामस्थीत हनुमान मंदिर से श्री रामचरित मानस की भव्य पालखी यात्रा ऐंव भव्य शोभायात्रा ग्राम भ्रमण के लिये निकाली गई,उसके बाद मंदिर मे 108 हनुमान चालीसा का समिती के मार्फत पाठ किया गया,ऐंव रात्री 8 बजे श्री हनुमानजी की आरती कर “श्री हनुमान जन्मोत्सव समिती” के मार्फत महाप्रसाद वितरीत किया गया.
इस पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा हनुमान जन्मोत्सव समिती के अध्यक्ष – पंडित श्री राजुजी भारती, उपाध्यक्ष तथा वृक्षधरा फाउंडेशन के सहसंस्थापक मा.श्री नितेशजी (मोनुभैया) बारेवार, एवं समस्त पदाधिकारी इनके नेतृत्व में किया गया.
इस संपूर्ण कार्यक्रम मे हनुमान समिती के सदस्य व शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान नागराधाम के धारकरी, वृक्षधरा फाउंडेशन के संपूर्ण स्वयंसवको ने अपने पूर्ण तन मन धन से इस धर्म को सफल बनाने मे अपने पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य किया.
इसके लिये हनुमान जन्मोत्सव समिती SD Audio & DJ Nagra और जितु Dj (चुटिया, लोधीटोला), नीरजजी बिसेन रथ वाले गोंदिया, जबरामजी चिखलोंढे घोडीवाले चांडदनीटोला, हनुमानजी का रोल करणे वाले कोमेशजी लिल्हारे, वृक्षधरा फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेशजी दमाहे ऐंव उनकी पूर्ण टीम, सुदामा हायस्कूल नागराधाम के प्रिन्सिपल श्रीमती ठाकूर मॅडम, स्कुल के सारे बचों का भी हनुमान जन्मोत्सव समिती नागराधाम इस धर्म कार्य को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त करती हैं.
नागराधाम में जोर-शोर से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
RELATED ARTICLES