श्री शंकर घुमरानी जी द्वारा 46 वी बार यह दुर्लभ ओ निगेटिव रक्त देकर कायम की अनोखी मिसाल
गोंदिया : चतुरदास मेश्राम इनको किडनी में इन्फेक्शन होने की वजह से यूनाइटेड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जिस पर डॉक्टर द्वारा मरीज को रक्त की कमी बताई वह भी ओ निगेटिव यह दुर्लफ रक्त हजारों में किसी एक में पाया जाता है।
लेकिन रक्तदाता को ढूंढना काफी मुश्किल होता है, परिजन द्वारा इधर उधर घूमने के बाद निराशा ही हाथ लगी कई देर बाद डॉ. कुशल अग्रवाल ने रक्त मित्र विनोद चांदवानी (गुड्डू) से संपर्क कर इसकी सुचना दी चांदवानी द्वारा अपनी नियमित निगेटिव रक्तदाता सूची से शंकर घुमरानी से संपर्क किया बिना समय गंवाए शंकर ने लोकमान्य ब्लड बैंक में रक्तदान कर मरीज की जान बचाई. घुमरानी द्वारा यह 46 वी बार रक्त किया गया जो कि एक अनोखी मिसाल है. मेश्राम परिवार द्वारा रक्तदाता शंकर घुमरानी का आभार माना.
निगेटिव रक्त देकर बचाई मरीज की जान
RELATED ARTICLES