Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedनिर्भय बेटी सुरक्षा अभियान 2023 का समापन समारोह

निर्भय बेटी सुरक्षा अभियान 2023 का समापन समारोह

गोंदिया : स्व. इंदिरा गांधी स्टेडियम मे गोंदिया शहर की 29 स्कूल की 3000 छात्राओ ने इस महाशिविर मे भाग लिया सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम मे उपस्थित जिलाधिकारी चिन्मय गोतमरे ,जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहंगडाले ,करण चव्हान उड नगर परिषद, शहर थाना प्रभारी सूर्यवंशी साहब,क्रिड़ा अधिकारी मरसकोले सर,पूजा अखिलेश सेठ समाजकल्याण समिति जि .प गोंडिया नीरज कटक्वार संचालक प्रोग्रेसिव स्कूल आॅफ ग्रुप, श्रद्धा अभय अग्रवाल पूर्व सभापति, ववरिष्ठ पत्रकार रवि आर्य, धर्मराज काढ़े सचिव शिवराय संस्था, सभी अतिथियों का फाउंडेशन द्वारा सत्कार किया गया पूरी स्कूलों को सम्मान चिन्ह दिया गया, सभी स्कूल के बेस्ट स्टूडेंट्स को निर्भय बेटी अवार्ड दिया गया, सारे कोच को सम्मान चिन्ह दिया गया। 3000 छात्राओ ने तपती धूप मे अपनी शक्ति प्रदर्शन किया जो कि तारीफे काबिल रहा ।आॅर्चिट पब्लिक स्कूल के बेटियों ने मंत्र मुग्ध कर दिया अपने नृत्य से।प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपक सिक्का सर ने अपनी कमांड से वन काउंट वन मूमेंट में सारी बेटियों को एक साथ आत्मसुरक्षा की कलाओ का प्रदर्शन सभी अतिथियों के सामने करवाया ।अभी ने बेटियों के लिए तालिया बजाई । जिलाधिकारी ने अपने वक्तव्य मे सभी छत्राओं को आत्मसुरक्षा की ट्रेनिग पूरी तरह से कंप्लीट करे और सशक्त बन कर समाज मे रहे ।बेटियों के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी पंकज राहंगडाले सर ने जिला परिषद की शालाओ में भी आत्मसुरक्षा का उपक्रम चलाने की बात कही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने केलिए कड़ी मेहनत फाउंडेशन संरक्षक लोकेश यादव पूर्व पार्षद,अध्यक्ष चेतन मानकर,कोषाध्यक्ष नीलेश फुलबान्धे,सहसचिव एव प्रवक्ता मुजीब बेग,संतोष बिसेन उपाध्यक्ष, आदेश शर्मा समाज सेवक,मयूर बघेले, गणेश्वर चौधरी, नितेश कुरसुंगे, अतुल बोरकर, बरकत बेग, रामेंद्र बावनकर (माह. पोलिस) रीना चव्हान(माह.पोलिस) दीपक विभार, आदर्श खलोडे, मनीषा सहारे,पायल गजभिये, पूजा गजभिये, कोमल सहारे, तन्मय वैध, आकाश कावड़े, विशाल कामबड़ी,यश मेश्राम, नूपुर सिक्का, विजय गिरी, ने की। आभार प्रदर्शन सेंट जेवियर्स के छात्राओ ने किया मंच संचालन फाउंडेशन प्रवक्ता मुजीब बेग कीया।

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments