गोंदिया. गोंदिया तहसील के ग्राम निलज-हुटकाटोला में 13 जून की रात में ट्रैक्टर व मालवाहक की टक्कर हो गई. जिसमें ट्रैक्टर के तुकडे-तुकडे हो गए. मध्यप्रदेश वाराशिवनी (बोटे) निवासी अपने ट्रैक्टर को गोंदिया सुधारने लाए थे व गोंदिया से वाराशिवनी जा रहा था. इस दौरान पांढराबोडी निवासी मालवाहक से दासगांव आ रहे था. इस बीच निलज हुटकाटोला में दोनों की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ट्रैक्टर के तुकड़े तुकड़े हो गए. ट्रैक्टर चालक, मालवाहक चालक व अन्य एक घायल होने की जानकारी मिली है. रावणवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
निलज में ट्रैक्टर-मालवाहक की टक्कर
RELATED ARTICLES