प्रतिनिधि।गोंदिया।
गोंदिया शहर में निस्वार्थ सेवा भाव रखते हुए नेत्रदान जैसे नेक कार्य को सफलार्थ पूर्ण करने वाले समाजसेवी नरेश लालवानी को नागपुर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, संस्था अध्यक्ष मनोहर आहूजा, राजू चावला, नवोदय बिजनेस एसोसिएशन के संपूर्ण सदस्यों की विशेष उपस्थिति में उनके कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।
नेत्रमित्र श्री लालवानी के सम्मानित होने पर गोंदिया विधानसभा वाट्सप ग्रुप द्वारा उनका अभिनंदन किया गया वही पूर्व पार्षद लोकेश यादव ने ग्रुप में पोस्ट साझा कर उन्हें बधाई दी।