गोंदिया : वर्धा एम्युनिशन डिपो में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11.50 लाख रुपए की धोखाधडी करने वाले तीन लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है. इस संबंध में पारसनगरी निवासी शिवनाथ गेडाम (वय 43) ने शिकायत दर्ज कराई.
नवेझरी निवासी महेश गायधने (38), तिररोडा निवासी सचिन डोंगरे (38) एवं देवरी निवासी बाबूलाल मडावी (45) ने 11 अक्तूबर 2017 से 13 नवंबर 2017 के बीच शिवनाथ गेडाम की पत्नी और एक रिश्तेदार को नौकरी दिलाने के नाम पर 11.50 लाख रुपए लिए. फर्जी इंटरव्यू पत्र देकर उनका इंटरव्यू भी लिया गया. कोरे कागज पर उनके हस्ताक्षर लेकर उनसे धोखाधडी की गई. तिरोडा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक हनवते कर रहे है.
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219