गोंदिया : स्थानीय सूर्याटोला में छत्रपती शिवाजी महाराज इनका राज्याभिषेक दिन के पावन अवसर पर गोंदिया जिला शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पक्ष द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज इनका दूध से अभिषेक कर बाजे गाजे के साथ पटाके फोड़कर पूजा अर्चना कर अभिवादन शिवसेना गोंदिया जिला प्रमुख पंकज एस यादव इनके नेतृत्व में किया गया जिसमे समस्त शिवसेना गोंदिया जिला के पदाधिकारीगण महिला आघाड़ी, युवासेना, व आजी माजी पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.
पंकज यादव की उपस्थिति में किया राज्याभिषेक
RELATED ARTICLES