Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedपं.स.पर ग्रामपंचायत कर्मचारियों ने निकाला मोर्चा

पं.स.पर ग्रामपंचायत कर्मचारियों ने निकाला मोर्चा

शालेय शिक्षा मंत्री के वक्तव्य का तिव्र निषेध
गोंदिया : महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कर्मचारी महासंघ (संबध आयटक) द्वारा 16 फरवरी को ग्रामपंचायत कर्मचारीयोंने राज्य महासंघके कार्याध्यक्ष काॅ.मिलिंद गनविर, जिला सचिव रविंद्र किटे, तहसील अध्यक्ष धनेश्वर जमईवार ,तहसील सचिव आशिष ऊरकुड़े के नेतृत्वमें तिरोड़ा पंचायत समितीपर मोर्चा निकालकर पंचायत समिती पर दस्तक दी ईस मोर्चे के शमक्ष विस्तार अधिकारी श्री धारगाये एवंम श्री बडोले ने आकर ज्ञापन स्विकार कर चर्चा की ऊसी प्रकार 17 फरवरी को बसस्टैंड गोरेगांव से कर्मचारीयों ने मोर्चा निकालकर प्रशासन अधिकारी संजय बनकर को ज्ञापन सौंपा ईस मोर्चे का नेतृत्व आयटक के जिलाध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले, मिलिंद गनवीर, उत्तम डोंगरे, बुधराम बोपचे ,सोमेसश्वर राऊत, मिथुन राहुलकर ने किया ईस आंदोलन के माध्यम से राज्य के शालेय शिक्षा मंत्री दिपक केसरकर द्वारा “पाठशालाओं के शौचालयों के सफाई की जवाबदारी ग्रामपंचायत कर्मीयों को दिए जाने” के वक्तव्य की कड़ी निंदा कर ऊनका निषेध किया गया अन्य मांगो में आनलाइन वेतन अनुदान कर्मचारीयोंके बैंक खाते मे नियमित जमा होने तथा शेष रक्कम तथा राहणीमान भत्ता हर माह ग्रामपंचायत कर्मचाचारीयों को अदा करने, भत्ता एवंम वेतनकी कुल राशी पर 8.33 प्रतिशत रकम भ.नि.नि. खाते मे जमा करने ,सेवा पुस्तिका अद्यतन करने, नियम के मुताबिक हर तिन महिनो में पं.स.स्तरपर शिकायत निराकरन समिती की सभा लेने, कर्मचारीयों के सेवाशर्तो के पालन हेतु पंचायत समिती द्वारा कर्मचारीयों के रेकार्ड की जांच करने,ग्रामपंचायत बोरा मे कार्यरत दोनो कर्मचारीयों के वेतन, भत्ता तथा भविष्य निर्वाह निधी का हिशाब न कर कर्मचारीयों का आर्थिक शोषण करनेवाले ग्रामसेवक शेंडे तथा बार- बार शिकायते करने पर कोई कार्यवाही न करने वाले अधिकारीयो पर कार्यवाही की मांग की गई राज्य महासंघ के कार्याध्यक्ष कॉ.मिलिंद गनवीर ने मोर्चे को संबोधित करते हुए ईन्ही सवालो पर जिलाव्यापी आंदोलन के तहत 1 मार्च को गोंदिया जिला परिषद पर किए जाने वाले मोर्चा एवंम बेमियादी धरना आंदोलन में शामील होने का आव्हान किया तिरोड़ा के मोर्चे मे प्रमुखतासे रिषीपाल डोंगरे,देवचंद बारापात्रे, महेश रहांगडाले, राजु लिल्हारे, प्रयागराज नंदरधने, ओमकार बघेले,लोमेश पारधी,गणेश कांबड़ी, किशोर शेंडे तथा गोरेगांव पंचायत समितीवर पर हुए मोर्चे मे तुलशीदास चौधरी, हिरोज राऊत, शुभम तिरपुड़े,रामेश्वर वाघाड़े,आदि सहित तहसील के अन्य कर्मचारी शामील थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments