गोंदिया. महाराष्ट्र विधानसभा के नवनिर्वाचित विपक्षी नेता श्री विजय वट्टेडीवार विधायक ब्रह्मपूरी, पूर्व मंत्री का आगमन गोंदिया हुआ. इस अवसर पर विश्रामगृह गोंदिया में आयोजित पत्र परिषद के प्रारंभ में गोंदिया जिला श्रमित पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव राजेश बंसोड, विष्णु शर्मा, प्रकाश तिड़के व नवीन अग्रवाल ने उनका गोंदिया प्रथम आगमन पर स्वागत किया.
पत्रकार संघ द्वारा विपक्षी नेता विजय वट्टेडीवार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें बताया गया कि सन 2011-12 व सन 2012-13 के दौरान करीब 500 करोड़ रु. का सरकारी चावल गडचिरोली, भंडारा और गोंदिया जिलो के राईस मिलर्स हड़प गए थे. ऐसी लक्ष्यभेदी सूचना सन 2014 में विधानसभा में भाजपा नेताओं ने लगाई थी. उसके बाद कई वर्षों से भाजपा शासन रहा पर उपरोक्त सरकारी चांवल की वसुली भाजपा सरकार नहीं कर सकी. नेता विपक्ष ने मामले को पुन: उठाने का आश्वासन दिया.
पत्रकारों ने किया विपक्षी नेता वट्टेडीवार का स्वागत
RELATED ARTICLES