गोंदिया : एक तरफ गर्मी अपना असर दिखा रही है वही दूसरी तरफ जीवन प्राधिकरण द्वारा शहर में की जा रही जलापूर्ति अनियमित होने से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूर्याटोला क्षेत्र के परमात्मा एक नगर में विगत दो दिनों से जलापूर्ति नहीं की जा रही है और न ही इसकी कोई पूर्व सूचना विभाग द्वारा नागरिकों को दी गई है. इस क्षेत्र में कई मकान निचले क्षेत्र में होने से पाईप में जमा पानी से पीने के लिए किसी तरह पानी मिल जाता था लेकिन कुछ लोगों द्वारा मोटर का उपयोग कर अवैध रूप से पाईप मे भरा पानी टंकियों मे भरने के कारण अन्य उपभोक्ताओं को वंचित रहना पड़ता है ऐसी चर्चा है .
विगत दिनों पानी भरपूर रहने एवं दोनों समय जलापूर्ति किये जाने के समाचार थे लेकिन अप्रैल माह में ही जलापूर्ति बाधित होने से मई जून में क्या हाल होगा इस बात से उपभोक्ता आशंकित हैं. क्या विभागीय वरिष्ठ अधिकारी पानी के अवैध इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाकर एवं दोनों समय नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए कर पाएंगे?
परमात्मा एक नगर में दो दिनों से जलापूर्ति नहीं
RELATED ARTICLES