रावणवाड़ी पुलिस की कार्रवाई : देड लाख का माल जब्त
गोंदिया. रावणवाड़ी पुलिस ने तहसील के काटी में ट्रैप ऑपरेशन चलाकर दो गांजा तस्करों को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई 3 सितंबर को दोपहर के करीब की गई. आरोपियों के नाम सिविल लाइन, गोंदिया निवासी पंकज राणे (25), सैनिक कॉलोनी निवासी राजद सकपल (24) बताया गया है.
रावणवाड़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि काटी में साप्ताहिक बाजार लगता है और दो व्यक्ति गांजा बेचने के उद्देश्य से प्लास्टिक की थैली में गांजा लेकर काटी आ रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर रावणवाड़ी के थानेदार पुरषोत्तम अहेरकर, पुलिस उपनिरीक्षक सुनील अबुरे, सहायक पुलिस निरीक्षक सरोदे ने अपनी टीम के साथ काटी गांव में ट्रैप ऑपरेशन चलाया. इसी बीच दोपहिया वाहन क्र. एमएच 35 – एटी 4406 पर संदेह हुआ और उसका पीछा कर 2 आरोपियों को कपड़ा गया. उनके पास से एक प्लास्टिक बैग में 1 लाख 50 हजार 250 रु. किमत का 5 किलो गांजा जब्त किया गया. पुलिस उपनिरीक्षक सुनील अबुरे की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच रावणवाड़ी पुलिस कर रही है.
पांच किलो गांजा के साथ 2 अरेस्ट
RELATED ARTICLES