पंचायत खबर का इंपेक्ट
गोंदिया : शहर की सबसे बडी वाहन पार्किंग की समस्या मुख्य बाजार क्षेत्र मे है. इस ओर नगर परिषद प्रशासन व पुलिस द्वारा समस्या के समाधान के लिए किए गए सभी प्रयास विफल हो रहे हैं. तो पार्किंग की कुछ ऐसी ही तस्वीर हमें देखने को मिल रही है। कुछ महीने पहले, शहर में पुलिस ने स्ट्रीट पार्किंग के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूले की घोषणा की थी। बोर्ड भी लगाए गए थे। हालांकि शहर के व्यापारी इस फॉर्मूले को झुठला रहे हैं। इसलिए आम नागरिकों को वाहन पार्किंग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ‘शहर की पार्किंग समस्या का समाधान कब?’ इस शिर्षक की खबर पंचायत खबर ने 18 फरवरी को प्रकाशित किया था. जिस पर नगर परिषद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुये पार्किंग प्लाजा में दुपहिया व चारपहिये वाहनों को सुरूवात के 3 घटों के लिये पार्किग शुल्क नही लेने का आदेश दिया है. पार्किंग प्लाजा में दुपहिया के लिये 20 रूपये 6 घंटे और चारपहिया वाहनों के लिये 50 रूपये प्रति 6 घंटे शुल्क लिया जा रहा है. अब दुपहिया और चारपहिया वाहनों को सुरूवात के 3 घंटे नि:शुल्क करने का आदेश नगर परिषद के मुख्याधिकारी करण चौव्हान ने लिया है.
पार्किंग प्लाजा में तीन घंटो के लिये पार्किंग शुल्क नही
RELATED ARTICLES