गोंदिया : केंद्र शासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत “पीएम श्री’ योजना क्रियान्वित कर इस योजना के माध्यम से शालाओं में भौतिक सुविधा उपलब्ध कर उनका सर्वांगीण विकास किया जाएगा। योजना के तहत राज्य की कुल 846 शालाओं का सर्वांगीण विकास करने का निर्णय लिया गया है। इसमें गांेदिया जिले की 19 सरकारी शालाओं का समावेश किया गया है।
यह जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले ने दी है। उन्होंने बताया कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत गोंदिया जिले की पात्र शालाओं की सूची जिला परिषद के माध्यम से मुंबई भेजी गई है। अब मंत्रालय स्तर पर इसकी मंजूरी के लिए प्रयास किए जाएंगे। शालाओं की संख्या बाद में बढ़ाए जाने के लिए भी प्रयास होंगे। उन्होंने बताया कि जिप द्वारा सूची भेजी गई है। इनमें जिले के आमगांव तहसील की जिप उच्च प्राथमिक शाला करंजी, जिप उच्च प्राथमिक शाला तिगांव, अर्जुनी माेरगांव तहसील की जिप उच्च प्राथमिक शाला झासीनगर, निमगांव, जिप प्राथमिक शाला अर्जुनी मोरगांव, देवरी तहसील की जिप उच्च प्राथमिक शाला पुराडा, जिप प्राथमिक शाला भागी, जिप प्राथमिक शाला देवरी, गोंदिया तहसील की जिप भारतीय विद्यालय एकोडी, जिप उच्च प्राथमिक शाला रतनारा, मनोहर म्युनिसिपल हाईस्कूल, गोरेगांव तहसील की जिप उच्च प्राथमिक शाला मंुडीपार एवं तुमखेड़ा, सड़क अर्जुनी तहसील की जिप उच्च प्राथमिक शाला डव्वा एवं खाडीपार, सालेकसा तहसील की जिप उच्च प्राथमिक शाला झालिया, जिप हिंदी उच्च प्राथमिक शाला विचारपुर एवं तिरोड़ा तहसील की जिप उच्च प्राथमिक शाला कवलेवाडा तथा कोडेलोहारा का समावेश है।
पीएम ‘श्री’ योजना में गोंदिया की 19 शालाएं शामिल
RELATED ARTICLES