गोंदिया. ‘ऑपेरशन नारकोस’ के तहत गुप्त सूचना पर 22 जुलाई को आरपीएफ गोंदिया ने ट्रेन संख्या 12843 पुरी अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से लाखों रु. का 6.640 किलो लावारिस गांजा बरामद किया है.
आरपीएफ पोस्ट गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के. तिवारी के नेतृत्व में जब जवानों द्वारा गोंदिया स्टेशन परिसर व यात्री गाडियों में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी व चेकिंग करते हुए ‘ऑपेरशन नारकोस’ चलाया जा रहा था. तब एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त जवानों द्वारा ट्रेन संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गोंदिया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-03 पर गाडी के पीछे गार्ड बोगी से तीसरे जनरल डिब्बे को चेक करते हुए एक चमकीले हरे रंग का ट्रॉली बैग संदिग्ध व लावारिस हालत मे बरामद किया गया. उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके पश्चात कार्यवाही करते हुए नियमानुसार उक्त बैग को राजपत्रित अधिकारी विकास सोनावने, अपर तहसीलदार गोंदिया व उपस्थित पंचो के समक्ष खोलकर देखा गया व बारीकी से जांच की गई तो उसमें खाकी रंग के चार पैकेट पाए गए. जिनमें नशीला पदार्थ गांजा भरा हुआ था और ऊपर से टेप की मदद से लपेटा हुआ था. इसके पश्चात बरामद लावारिस ट्रॉली बैग को गांजे के चारो बंडलों सहित आरपीएफ पोस्ट गोंदिया लाया गया व उक्त अधिकारियों व गवाहों के समक्ष उसका वजन मापते हुए उसमे से नमूना (सैंपल) निकालकर बाकी बंडल को सील किया गया. नियमों का पालन करते हुए बैग व बंडलों को कानूनी कार्यवाही के लिए दस्तावेजों सहित जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया. बरामद किये गए गांजे का कुल वजन 6.640 किलो है. जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लाखों में है.
पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में मिला 6.640 किलो गांजा
RELATED ARTICLES