पुलिस को मारपीट का मामला
गोंदिया : आमगांव थाने के दो पुलिसकर्मियों की गौण खनिज का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालकों द्वारा पिटाई की गई थी. इस मामले में पुलिस कांस्टेबल प्रवीण मेगरे को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है.
आमगांव थाने के पुलिस हवलदार विजय चुन्नीलाल कोसमे और प्रवीण मेगरे रात को गश्त कर रहे थे. इस दौरान जब आरोपी मुरुम से भरी ट्रॉली लेकर भाग रहे थे, तब दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और उनका लाइसेंस मांगा. आरोपियों को पता था कि वह एक पुलिसकर्मी है, उन्होंने उसे रस्सी से बांध दिया और डंडे से पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया. आमगांव पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की आगे की जांच आमगांव पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे के मार्गदर्शन में चल रही थी. जांच के दौरान जब उन्होंने मारपीट करने वाले आरोपियों से पूछताछ की तो कांस्टेबल मेगरे मौके से भाग गया, अगर वह मौके पर रुककर आरोपी का विरोध करता तो मारपीट से हवलदार कोसमे को बचाया जा सकता था. पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने हवलदार मेगरे को निलंबित कर दिया क्योंकि यह निष्कर्ष निकाला कि मेगरे मौके से फरार हो गया और पुलिसकर्मी की पिटाई कर विभाग को बदनाम किया गया. आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस सिपाही मेगरे को किया निलंबित
RELATED ARTICLES