गोंदिया. सड़क अर्जुनी तहसील के सौंदड से राका सड़क पर चुलबंध नदी है. इस नदी पर 2016-17 में पुल का निर्माण किया गया था. इस पुल से बड़ी संख्या में नागरिकों का आवागमन लगा रहता है. तीन साल पहले नदी में आई बाढ़ में पुल की पूरी लोहे की पाइप रेलिंग बह गई थी. जिससे नागरिकों की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने इस पुल पर बांस की रेलिंग तैयार की है. सीमेंट की एक बोरी में रेत भरकर उस पर बांस चिपका दिया गया है. अगर कोई इसे छू ले तो गिरने का डर है. इस बांस का कोई सहारा नहीं है. इसी स्थान पर एक साल पहले एक बैलगाड़ी वाले की गाड़ी पुल से गिर गई थी. इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. राका, पलसगांव, चिखली, कोकना, कनेरी, मनेरी आदि कई गांवों के नागरिक इस मार्ग का उपयोग करते हैं. साकोली से नवेगांवबांध की ओर जाने वाले अधिकांश यात्री और भारी वाहन इसी मार्ग का उपयोग करते हैं. ऐसे में पुल पर तटबंध नहीं है. इसलिए पुल पार करते समय वाहन चालक का संतुलन बिगड़ने और दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ग्राम राका के उपसरपंच मधुसूदन दोनोडे ने बताया कि इस पुल के लिए पत्थरों की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. लेकिन तहसील प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया है. जिससे यह पुल दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है.
पुल पर लोहे की जगह बांस की रेलिंग
RELATED ARTICLES