प्रभू श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा अवसर पर संपुर्ण गोंदिया शहर हुआ श्रीराममय
गोंदिया : अयोध्या नगरी में प्रभू श्री राम प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर आज गोंदिया शहर में खा.श्री प्रफुल पटेलजी व मित्र परिवार के माध्यम से विविध भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदीजी ने अयोध्या में श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा की। इस उपलक्ष पर श्रीराम प्रभू प्राणप्रतिष्ठा समारोह दौरान शासकीय विश्राम गृह के पास, कालेखा चौक में पुर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, श्री निखिल जैन व मित्र परीवार नें प्रभू श्री राम की विधिवत पूजा, अर्चना व महाआरती का लाभ लेकर सभी के जिवन में सुख, शांति की कामना की व जय श्रीराम के जयकारे लगाए।
प्राणप्रतिष्ठा समारोह दौरान कालेखा चौक पर श्री प्रफुल पटेल व मित्र परिवार व्दारा दिनभर श्री रामभक्त संगीतमय कार्यक्रम एवं भव्य आतिशबाजी के साथ प्रभू श्रीरामजी की महाआरती की गयी व जय श्री राम, जय जय राम के जयकारे लगाये। इस अवसर पर संपूर्ण परिसर भक्तिमय हुंआ, हजारों की संख्या में उपस्थित राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये l