गोंदिया. अंतरराष्ट्रीय पौष्टिक अनाज वर्ष के अनुरूप 13 जनवरी को जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, प्रकल्प संचालक आत्मा, महिला विकास आर्थिक महामंडल गोंदिया द्वारा पौष्टिक अनाज और उसके बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए शासकीय विश्रामगृह से मोदी मैदान रोड़ पर शो रैली का आयोजन किया गया. रैली में कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, विद्यार्थी व महिला आर्थिक विकास महामंडल की महिलाएं बड़ी संख्या में पारंपरिक परिधान पहनकर शामिल हुईं.
इस अवसर पर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी हिंदूराव चव्हाण, प्रकल्प संचालक आत्मा अजीत आडसुले, माविम के वरिष्ठ जिला समन्वय अधिकारी संजय संगेकर ने उक्त रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर कृषि उपसंचालक धनराज तुमडाम, उपविभागीय कृषि अधिकारी मंगेश वावधने, कृषि अधिकारी पवन मेश्राम, गोंदिया तहसील कृषि अधिकारी राजेश पवार, गोरेगांव तहसील कृषि अधिकारी सुलक्षणा पाटोले, तिरोड़ा तहसील कृषि अधिकारी गजानन चव्हाण, अर्जुनी मोरगांव तहसील कृषि अधिकारी रवींद्र लांजेवार, सड़क अर्जुनी तहसील कृषि अधिकारी लीलाधर पाठक, आमगांव तहसील कृषि अधिकारी महेंद्र दिहारे उपस्थित थे.
पौष्टिक अनाज के महत्व के बारे में जन जागरूकता रैली
RELATED ARTICLES