गोदिया. अयोध्या नगरी में प्रभू श्री राम प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर आज खा. श्री प्रफुल पटेल मित्र परीवार व्दारा आयोजित श्रीराम प्रभू प्राणप्रतिष्ठा समारोह दौरान शहर के विभिन्न मार्ग से पुर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के नेत्रुत्व में श्रीराम यात्रा निकाली गई l इस अवसर पर संपूर्ण गोंदिया शहर श्रीराम के भक्ती में लिन हुआ l पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने शहर के सियाराम मंदिर, जगदम्बा धाम मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर में पूजन व आरती कर जय श्रीराम, जय जय राम के नारे लगाये l प्राणप्रतिष्ठा समारोह दौरान कालेखा चौक पर श्री राजेंद्र जैन, श्री निखिल जैन ने महाप्रसाद का वितरण किया l
प्रभू श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा अवसर पर संपुर्ण गोंदिया शहर हुआ श्रीराममय
RELATED ARTICLES