गोंदिया. महाराष्ट्र राज्य कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ द्वारा दिनांक २७ व २८ मई को दो दिवसीय कार्यशाला एवं हिंदी आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन लोनावला,पुणे में किया गया।
इस समारोह में बी. एन. आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल एवं ज्यु. कॉलेज, गोंदिया की हिंदी अध्यापिका श्रीमती सीमा अमरदास मुक्ता को विभाग स्तरीय हिंदी आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हिंदी भाषा के प्रचार – प्रसार के लिए दिए गए योगदान हेतु श्रीमती सीमा अमरदास मुक्ता को समारोह के उद्घाटक प्रो. डॉ. विजयकुमार रोड़े ( विभागाध्यक्ष – सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे ) तथा हिंदी संघ के राज्य अध्यक्ष डॉ. मिलिंद कांबले ( बारामती, पुणे ) के हस्ते सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य कार्याध्यक्ष प्रा. सुंदर लोंढे, नागपुर विभाग अध्यक्ष प्रा. जावेद शेख, चंद्रपुर जिलाध्यक्ष प्रा. सुनीता जामदाड़े, गोंदिया जिलाध्यक्ष प्रा. दर्शना बोरकर, तथा संपूर्ण राज्य से पधारे हिंदी अध्यापक वृंद उपस्थित थे। प्रा. सीमा मुक्ता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सिंधी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष मा. श्री इंद्रकुमार जी होतचंदानी बी एन आदर्श विद्यालय के प्राचार्य मा. श्री मनीष मुक्ता तथा अपने जीवन साथी श्री अमरदास उदासी (मुक्ता) को दिया। विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने सीमा मुक्ता का अभिनंदन किया।
प्रा. सीमा अमरदास मुक्ता विभागीय स्तर हिंदी आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित
RELATED ARTICLES