गोंदिया. गोंदिया में आधी रात के करीब प्रेम विवाद के चलते एक दोस्त ने अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना 27 नवंबर की आधी रात करीब 2.30 बजे गोंदिया शहर के डा. आंबेडकर चौक गोंडीटोला रोड कुड़वा में घटित हुई. कुड़वा निवासी प्रज्वल अनिल मेश्राम (20) ऐसे मृत युवक का नाम है. आरोपियो के नाम संकेत बोरकर व आदर्श भगत बताया गया है.
प्रेम विवाद के चलते दोस्त ने की दोस्त की हत्या
RELATED ARTICLES